कैलोरा के युवाओं की नई मिसाल: हर मंगल और शनिवार को कीर्तन से गांव में गूंजती भक्ति धुनें
संवाददाता अश्विनी कुमार
हाथरस। सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने की मिसाल पेश करते हुए कैलौरा गांव के युवाओं ने हर मंगल और शनिवार को भक्ति कीर्तन का आयोजन करने की पहल की थी। समय बीतने के साथ यह भक्ति परंपरा अब गांव की पहचान बन गई है। गांव के मंदिर प्रांगण में कीर्तन के दौरान भक्ति गीतों और हरिनाम संकीर्तन की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई देती है। गांव के युवाओं की इस पहल ने न केवल बुजुर्गों का मन प्रसन्न किया है, बल्कि नई पीढ़ी में भी धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्था जगाई है। इस कीर्तन मंडली में कमल सेंगर, महेंद्र सेंगर, प्रतीक (लालू), कृष्ण मदनावत, हर्षित सेंगर, दुष्यंत सेंगर, अंकित सेंगर, अंश कुमार, प्रकांशु, मयंक, अमित, गोपाल, कार्तिक, राजा, नवीन, अनुज, यश, गगन सहित कई अन्य युवा सक्रिय रूप से शामिल हैं। गांव के लोग इन युवाओं की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की धार्मिक गतिविधियाँ समाज को एकता और संस्कारों से जोड़ने का काम करती हैं।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने भी इस मंडली के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे युवा ही आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे।












