गढ़ीकरगाँय के माधौ सिंह के सिर में 32 चोटें, थानाध्यक्ष टहरौली मुकेश चौहान पर कार्रवाई न करने का आरोप, परिजन पहुँचे डी•आई•जी• की चौखट पर
● थानाध्यक्ष पर राजीनामा का दबाव बनाने और झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी का आरोप__पीड़ित
(झांसी) फरवरी माह में ग्राम गढ़ीकरगाँय निवासी माधौ सिंह पुत्र रामवग्स एक शादी से लौट रहे थे। तभी तेल डिपो के पास घात लगाकर बैठे ग्राम कुम्हरिया निवासी महेन्द्र राजपूत पुत्र रामेश्वर राजपूत उर्फ नारद राजपूत व अन्य चार लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया, मोटरसाइकिल भी तोड़ दी।
परिजनों ने पहले इसे सड़क दुर्घटना समझकर टहरौली थाने में आवेदन दिया, लेकिन करीब 5 माह कोमा में रहने के बाद माधौ सिंह के होश में आने पर घटना की सच्चाई सामने आई। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, पर 2 महीने बाद भी टहरौली थानाध्यक्ष मुकेश चौहान मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे।
परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और बीमा क्लेम लेकर मामला खत्म करने की सलाह दे रहे हैं। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित पक्ष ने डी•आई•जी• को ज्ञापन देकर थानाध्यक्ष पर विपक्षी पक्ष से मिलीभगत और संरक्षण देने का आरोप लगाया। डी•आई•जी• ने क्षेत्राधिकारी टहरौली को मामले की जांच सौंपी है।
इसे भी पढ़ें 👇 👇 बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम पुरा में 12 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या, गला और लिंग काटकर भूसे में दबाया गया शव बरामद












