जेल में बंद सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने की 1 करोड़ 25 लाख की संपत्ति कुर्क

जेल में बंद सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने की 1 करोड़ 25 लाख की संपत्ति कुर्क

 

प्रतापगढ़ कुंडा।जनपद के चर्चित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के ज़ीरो टॉलरेंस अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने छविनाथ यादव की करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली है।सूत्रों के अनुसार, छविनाथ यादव वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं। उन पर जनपद के विभिन्न थानों में कुल 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, धमकी, रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल बताए जा रहे हैं।

पुलिस की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए कुर्की का आदेश पारित किया। इसके बाद राजस्व टीम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संबंधित संपत्तियों को कुर्क किया गया।अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है ताकि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके और अपराध से अर्जित संपत्तियों को जब्त कर अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें अलीगढ़ पुलिस का सराहनीय कार्य नाबालिग बच्ची को सकुशल परिजनों तक पहुँचाया

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें