डायट में कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में अनुष्का रही अव्वल
संवाददाता बृजेन्द्र मौर्य
फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में अनुष्का अग्रहरि प्रथम, शोभित यादव द्वितीय, और लेखनी और स्वधा पांडेय संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को प्राचार्य आरती गुप्ता, सेवापूर्व प्रशिक्षण प्रभारी अमृत कुमार यादव नोडल, राजेंद्र कुमार, प्रवक्ता के द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य आरती गुप्ता ने कहा कि कहानियां बालमन पर बहुत गहरा प्रभाव डालती हैं, और बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास में कहानी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सुनाने की कला शिक्षक की शिक्षण प्रभावशीलता को बढ़ाने में अत्यंत मददगार होती है। प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं के द्वारा सांस्कृतिक, नैतिक, और संवैधानिक मूल्यों पर आधारित कहानियों का प्रस्तुतीकरण किया, जिनमें बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, निरंतर प्रयास, कर्तव्यनिष्ठा,सत्यनिष्ठा, दृढ़ निश्चय का संदेश निहित था। प्रस्तुत की गई कहानियों में अग्नि की उड़ान, चाक का आखिरी टुकड़ा, गांधी जी खजाना, तुलना मत करो, छोटा कदम बड़ी जीत, धीमी चाल की बड़ी जीत, ईमानदारी और सच्चाई, मेरी माटी मेरा देश, मां के लिए चश्मा, बांस का पेड़, दो पत्थरों की कहानी का प्रस्तुतीकरण किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डायट के प्रवक्ता अमृत कुमार यादव, राजेंद्र कुमार और डाली सिंह सम्मिलित रही जिन्होंने प्रशिक्षुओं के द्वारा प्रस्तुत कहानियों का मूल्यांकन कहानी के शीर्षक व विषय वस्तु, निहित मूल्य और उसकी प्रासंगिकता, प्रस्तुतीकरण (भाषा की शुद्धता, भाव भंगिमा, भावानुसार स्वर में उतर और चढ़ाव, साज सज्जा आदि) श्रोताओं के ध्यान को बाँधे रखना और प्रेरणा और संदेश की स्पष्टता के आधार पर किया। कार्यक्रम में डीएलएड बैच 2024 और 2023 के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
ये भी पढेंखरगपुर में करंट हादसा: खेत में बुवाई करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, हालत नाजुक












