रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, स्वागत के दौरान थप्पड़ मारने की घटना से मचा हड़कंप

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, स्वागत के दौरान थप्पड़ मारने की घटना से मचा हड़कंप

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को उस वक्त हमला हो गया जब वे रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र स्थित सारस चौराहे पर समर्थकों से मिलने के लिए रुके थे। घटना के दौरान दो अज्ञात युवकों ने माला पहनाने के बहाने अचानक स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मौजूद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तत्काल दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पीटा और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जाते समय कुछ देर के लिए रायबरेली में रुके थे, जहां उनके स्वागत की तैयारी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की थी।

घटना के बाद मौके पर पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों हमलावर युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमला योजनाबद्ध था या फिर व्यक्तिगत नाराजगी का नतीजा।

फिलहाल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद हमलावरों की मंशा और पहचान स्पष्ट की जाएगी।

यह हमला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें रक्षाबंधन से पहले एटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती, 10 नमूने जांच को भेजे गए

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें