रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत : अब कन्फर्म टिकट की तारीख बदली जा सकेगी, नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क
नई सुविधा जनवरी 2026 से पूरे देश में लागू होगी
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के हित में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट की तारीख बदलने की सुविधा मिलेगी। खास बात यह है कि इसके लिए यात्रियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नई व्यवस्था को मंजूरी दे दी है और अधिकारियों को जनवरी 2026 से इसे पूरे देश में लागू करने के निर्देश दिए हैं। यह सुविधा रेलवे के डिजिटल सिस्टम और आईआरसीटीसी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
रेल मंत्रालय के अनुसार, अब तक यात्रियों को यात्रा की तारीख बदलने के लिए टिकट रद्द कर नया टिकट लेना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान और सीट मिलने में परेशानी होती थी। लेकिन अब यह झंझट खत्म हो जाएगी।
नई व्यवस्था के तहत यात्री अपनी यात्रा की तारीख केवल एक बार बदल सकेंगे। इसके लिए उन्हें तय समय सीमा के भीतर आईआरसीटीसी वेबसाइट या नजदीकी रेलवे बुकिंग काउंटर पर अनुरोध करना होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा डिजिटल अपडेट के बाद लागू की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत न आए।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस नई नीति से हर साल लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी, क्योंकि यात्रा योजनाओं में बदलाव होने पर उन्हें टिकट कैंसिल कराने और रिफंड के झंझट से नहीं गुजरना पड़ेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि, “हम यात्रियों को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और डिजिटल यात्रा अनुभव देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यह नई सुविधा उसी दिशा में एक और कदम है।”
जनवरी 2026 से लागू होने वाली यह योजना भारतीय रेलवे की यात्री सेवाओं में एक बड़ा सुधार मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें CM योगी आदित्यनाथ कल 9 अक्टूबर को आ रहे हैं झांसी












