25 हजार का इनामी गैंगस्टर पुलिस की गिरफ्त में, कासगंज पुलिस की बड़ी सफलता

25 हजार का इनामी गैंगस्टर पुलिस की गिरफ्त में, कासगंज पुलिस की बड़ी सफलता

मंडल संवाददाता अमित चौहान

कासगंज। जनपद कासगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹25,000 के इनामी अपराधी सुमित कुमार पुत्र ब्रजेशचन्द्र, निवासी मोहल्ला जयजयराम गली पल्लेदारान, थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित व इनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई है।

नगर पालिका परिसर से दबोचा गया आरोपी

जानकारी के मुताबिक, थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 10 नवंबर 2025 की देर शाम मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका परिसर स्थित स्टेट बैंक के पास से अभियुक्त सुमित कुमार को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कासगंज में मु.अ.सं. 418/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

कासगंज पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में सक्रिय गैंगस्टर और संगठित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी है। सुमित कुमार की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है और इससे अन्य अपराधियों में भी खौफ का माहौल है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें