प्रतापगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, गांव में मचा हड़कंप
संवाददाता / आलोक यादव
प्रतापगढ़ जिले के भवन का पुरवा गांव में रविवार सुबह भारी बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। करीब सुबह 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने से गांव निवासी अजय यादव की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी
बिजली गिरने की तेज आवाज़ सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़ पड़े। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग अजय यादव के घर पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें संभालने की कोशिश की।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
भैंस परिवार की आजीविका का प्रमुख साधन थी। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक आघात भी पहुंचा है।
प्रशासनिक जानकारी
घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रभावित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए, ताकि उनकी आर्थिक मदद हो सके।
बरसात में सावधानी जरूरी
गौरतलब है कि इन दिनों लगातार बारिश के कारण जिलेभर में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और गर्जन-तर्जन के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने या खुले मैदान में जाने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें 56 साल से अधूरी सड़क, नेताओं के वादे कागज़ तक सीमित — जनता बोली अब छल नहीं, जवाब चाहिए












