बाइक बचाने में पलटा सीएनजी टैंकर, इलाके में मची अफरा-तफरी।
संवादाता अमन अहमद।
एटा। मलावन थाना क्षेत्र के कंगरोल गांव के पास जीटी रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक सीएनजी टैंकर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।जानकारी के अनुसार, टैंकर नगरिया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर गैस खाली कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान सामने अचानक बाइक आने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे टैंकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर गैस रिसाव की आशंका से अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गईं और सुरक्षा घेरा बनाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने टैंकर को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।












