कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

संवाददाता मुकेश पटेल: कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री एस. आर. सोलंकी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

जनसुनवाई में आवेदिका गुलाब बाई निवासी ग्राम आरूद ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग की, जिस पर उन्होंनेे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को आवेदिका की पात्रता के अनुसार लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदक निर्मल चौहान पिता शंकरलाल चौहान निवासी ग्राम चिचगोहन ने आवेदन देकर कलेक्टर श्री गुप्ता को बताया कि उसने ग्राम पंचायत सचिव के कहने से गांव की सफाई का कार्य किया था, जिसकी मजदूरी की राशि अभी तक नहीं मिली है, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संबंधित मामले की जांच कर मजदूरी की राशि भुगतान कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में एक अन्य आवेदक मांगीलाल निवासी कोलाडिट ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उसकी कृषि भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिस पर उन्होंने तहसीलदार छैगांवमाखन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में नवकार नगर वार्ड क्रमांक 33, खंडवा के निवासियों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उनके मोहल्ले में नाली का गंदा पानी उनके घरों में घुसता है एवं नाली के पानी की सही निकासी नहीं हो रही है, जिससे काफी परेशानी हो रही है, जिस पर उन्होंने नगर निगम आयुक्त को नागरिकों की समस्या निराकृत करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आवेदक शेख मोहम्मद इब्राहिम निवासी इमलीपुरा खंडवा ने आवेदन देकर शक्कर तालाब क्षेत्र में उनके निवास के सामने अतिक्रमण के मलबे को शीघ्र हटाने का अनुरोध कलेक्टर श्री गुप्ता से किया, जिस पर उन्होंने नगर निगम आयुक्त को आवेदक के घर के सामने से अतिक्रमण का मलबा हटाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एक अन्य आवेदक राजेश पिता सूरज बली निवासी रूधी ने आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र मुँह की गंभीर बीमारी से ग्रसित है एवं उसके उपचार हेतु डॉक्टर ने 2.12 लाख रूपये का खर्चा बताया है, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बच्चे का इलाज शासकीय योजनाओं के तहत करवाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की पहल

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें