सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र ने एक परिवार को टूटने से बचाया एटा
संवाददाता योगेन्द्र सिंह
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के कुशल निर्देशन में महिला थाना कैंपस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने एक और बिखरते हुए परिवार को फिर से जोड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 11 नवम्बर 2025 को एटा में आयोजित परामर्श सत्र में आपसी मतभेद के कारण अलग-अलग रह रहे दंपती को समझा-बुझाकर पुनः साथ रहने के लिए राजी किया गया। केंद्र में प्रचलित पत्रावली के तहत दोनों पक्षों को काउंसलिंग के दौरान पारिवारिक जीवन में सामंजस्य व आपसी विश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए एक नई शुरुआत करने का संकल्प लिया और परिवार को टूटने से बचा लिया गया। वादी: पिंकी पत्नी सूर्य प्रताप सिंह निवासी ब्रह्मणपुरी, कस्बा व थान मारहरा, जनपद एटा। प्रतिवादी: सूर्य प्रताप सिंह पुत्र सत्यवान, निवासी उपरोक्त।
आज की बैठक में काउंसलर श्री दुष्यंत यादव एवं श्री राजेन्द्र कश्यप सहित पुलिस स्टाफ — प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, महिला कांस्टेबल रजनी और पूजा मौजूद रहीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परिवार परामर्श केंद्र के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज में पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान ही सच्ची सफलता है, जिससे न केवल परिवार, बल्कि पूरा समाज मजबूत बनता है।











