फतेहपुर: छुट्टी में घर आए CRPF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छुट्टी में घर आए CRPF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम

संवाददाता  बृजेंद्र मौर्य फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब छुट्टी में घर आए सीआरपीएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान का शव जब फांसी के फंदे से लटका मिला तो पूरे घर में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान सत्यम छुट्टी पर घर आया था। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद सत्यम अपने बेटे के साथ कमरे में गया और बेटे से कहा कि मम्मी को रात में सरप्राइज देंगे। लेकिन कुछ देर बाद उसी कमरे में सत्यम का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। यह नजारा देखकर घरवाले सन्न रह गए और चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अंतिम संस्कार के समय मृतक को श्रद्धांजलि देने के लिए सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे। साथी जवानों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी और अंतिम विदाई दी। जवान की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें