दादाजी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं से अधिकाधिक सहयोग लिया जाएगा , दादाजी मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न
मुकेश पटेल मध्य प्रदेश संपादक. दादाजी धूनी वाले मंदिर निर्माण समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, संत श्री विवेकानंद पुरी, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला, एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर, सहित समिति के अन्य पदाधिकारी, भरत झवर, गणेश कनाडे, राकेश बंसल, तपन डोंगरे, हरीश कोटवाले शांतनु दीक्षित मौजूद थे। बैठक में संत श्री उत्तम स्वामी जी वर्चुअली शामिल हुए।
बैठक में तय किया गया कि दादाजी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान एवं समर्पण निधि प्राप्त करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड के बोर्ड लगवाए जाएंगे जिनकी मदद से कोई भी श्रद्धालु मंदिर निर्माण के लिए अपनी इच्छानुसार दान राशि मंदिर निर्माण समिति के खाते में जमा कर सके। इसके अलावा दादाजी दरबार परिसर में 3 अलग-अलग स्थानो श्री हरिहर भवन पटेल सेवा समिति कार्यालय तथा मंदिर परिसर में दान पेटियां भी रखवाई जाएगी। बैठक में तय किया गया कि ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वहां भी दान पेटियां व क्यू आर कोड के बोर्ड लगवाए जाएंगे।
बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में दान पेटियां खोली जाएंगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हर माह के प्रथम गुरुवार को दोपहर 12 बजे मंदिर निर्माण समिति की नियमित रूप से बैठक होगी । इसके अलावा अत्यधिक आवश्यक होने पर 5 दिन की पूर्व सूचना पर कभी भी बैठक आयोजित की जा सकती है। बैठक में दादाजी मंदिर की नई वेबसाइट shridadadarbar.com का प्रदर्शन किया गया। सांसद श्री पाटिल ने दादाजी मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी को बधाई दी।
बैठक में तय किया गया कि आगामी 7 जुलाई को मंदिर निर्माण के लिए अधिकाधिक दान राशि प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु अपराह्न 4 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अधिक से अधिक नागरिकों व जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें पशुपालकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले – कलेक्टर ऋषव गुप्ता












