सुल्तानपुर : हाथी को मथुरा भेजने की कोशिशें जारी, भारी भरकम शरीर बना चुनौती
सुल्तानपुर। हलियापुर क्षेत्र में बीते 9 दिनों से एक स्थान पर बंधे हाथी को कोर्ट के आदेश पर मथुरा के फरेह स्थित हाथी संरक्षण केंद्र भेजने की प्रक्रिया मंगलवार तड़के शुरू हुई। वन विभाग की टीम सुबह 4 बजे से हाथी को सुरक्षित ढंग से वाहन पर चढ़ाने में जुटी है, लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है।
दरअसल, हाथी की विशाल कद-काठी और असहयोगी व्यवहार के कारण अभियान में लगातार मुश्किलें आ रही हैं। कई बार प्रयास के बावजूद हाथी ट्रक पर नहीं चढ़ पाया। मौके पर मौजूद डॉक्टर, प्रशिक्षक और वन विभाग की टीम हालात को संभालने में जुटी है।
कोर्ट ने पशु क्रूरता से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए हाथी को तत्काल संरक्षण केंद्र भेजने का आदेश दिया था। उसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।
घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है ताकि भीड़भाड़ या किसी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। विभागीय अधिकारी जल्द ही हाथी को मथुरा भेजने में सफलता मिलने की उम्मीद जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें रायबरेली : गांव में घुसकर दो युवकों पर जानलेवा हमला












