नेता आपके द्वार के तहत समस्याओं से हुए रूबरू एम एल सी अक्षय प्रताप

नेता आपके द्वार के तहत समस्याओं से हुए रूबरू एम एल सी अक्षय प्रताप।

संवाददाता अवधेश चंद्र पांडेय 

बाबागंज, रविवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा चौपाल लगाकर रमईपुर ग्राम पंचायत के नगरियामऊ प्राथमिक विद्यालय मे कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर विभाग के संबंधित को समस्या का निस्तारण करने का निर्देश अक्षयप्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भैया ने दिया,जन सत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सरोज विधायक बाबागंज ने जनसत्ता दल द्वारा कराए कार्यों की उपलब्धता जनता समक्ष्य बताया,नगरिया मऊ के राम किशोर ग्रामीण ने बताया कि पूर्व में नेतागड़ आते थे वोट लेकर चले जाते थे सड़के कच्ची रहती थी कई बार निवेदन के बाद भी सड़क पक्की नही करवाएं।
जनसत्ता दल पार्टी के गोपाल भैया से आग्रह करने के बाद आज सड़क पक्की हो गई है इसके लिए गोपाल जी को ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रति कुलदीप पटेल, ब्लॉक प्रमुख राम यस सरोज, पूर्व प्रमुख पंकज सिंह, आलोक प्रताप सिंह, आनंद देव पांडे, राकेश सिंह, संजय सिंह,विवेक सिंह,राजू यादव ठेकेदार, पंकज यादव, रेशम लाल पटेल, बबलू पांडे, सौरभ मिश्रा, पवन सिंह, आलोक कुमार पाल, राजकुमार पाल, गोपाल जी के मीडिया प्रभारी जीवेंद पाल , रवि सरोज, कैलाश पटेल,आदि हजारों ग्रामीणो सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें राज्य महिला आयोग की सदस्य का कुंडा में हुआ स्वागत-सम्मान

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें