डीएपी खाद के लिए किसानों की लगी लंबी कतार, सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े रहे किसान
संवाददाता योगेन्द्र सिंह
एटा। बाली मोहम्मद चौराहा स्थित कोलकाता हाउस पर डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से ही किसान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। ठंड के बावजूद किसानों में खाद को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला।किसानों का कहना है कि उन्हें कई दिनों से खाद नहीं मिल रही है। सुबह से लाइन में लगने के बावजूद बारी देर शाम तक नहीं आती। इससे किसानों की फसल बुवाई प्रभावित हो रही है। प्रशासन और कृषि विभाग की उदासीनता के कारण किसानों में नाराजगी व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने डीएपी वितरण की व्यवस्था में पारदर्शिता और पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि किसानों को खाद के लिए इतनी परेशानी न उठानी पड़े।











