दुकानदार पर जानलेवा हमला, शटर बंद कर बचाई जान
शिवपुरी, मध्यप्रदेश: शहर के एक परचून दुकानदार पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ बदमाशों ने युवक पर कट्टे से फायरिंग कर हत्या की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर युवक को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, युवक दुकान पर बैठा था, तभी कुछ हमलावर अचानक पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, लेकिन दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए तेजी से दुकान का शटर बंद कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि असामाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं और दिनदहाड़े जानलेवा हमले जैसी घटनाएं हो रही हैं।
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं व्यापारियों में भी भय व्याप्त हो गया है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर अब सतर्क हो गए हैं।
ये भी पढ़ें गोंडा हादसा: बोलेरो नहर में गिरी, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत












