राजा भइया के निर्देश पर कुलदीप पटेल बने मंडल अध्यक्ष
कुंडा,प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज के संस्तुति पर व पार्टी के प्रमुख नेता पूर्व सांसद वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी के उपस्थिति में जनसत्ता दल के सक्रिय कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल को मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कुलदीप पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और पार्टी को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे कुलदीप पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष और सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।
ये भी पढ़ें 25 हजार का इनामी गैंगस्टर पुलिस की गिरफ्त में, कासगंज पुलिस की बड़ी सफलता











