सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर होंगे प्रदेश भर में शानदार कार्यक्रम: कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार
दैनिक चक्र न्यूज़ चैनल | जिला क्राइम रिपोर्टर: सागर गोयल | पानीपत, हरियाणा |
मंत्री पंवार ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्र जागरण अभियान है। सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने और उनकी एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह डिजिटल से लेकर ज़मीनी स्तर तक एक व्यापक आंदोलन बनेगा। युवा जुड़ेंगे, भारत गूंजेगा।
अभियान के पहले चरण में डिजिटल गतिविधियों जैसे रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और यंग लीडर्स प्रोग्राम के माध्यम से युवा जुड़ रहे हैं। सभी प्रतियोगिताएं और पंजीकरण MY Bharat पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे हैं, जिससे देशभर के युवाओं को एक मंच पर लाया जा रहा है।
अभियान का दूसरा चरण 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा, जिसमें जिले-जिले में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं निकाली जाएंगी। इन पदयात्राओं के दौरान योग शिविर, स्वास्थ्य जांच, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं और नशा मुक्त भारत जैसे सामाजिक संकल्प लिए जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि अभियान का तीसरा चरण 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और युवा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके माध्यम से सरदार पटेल की एकता और अखंडता की भावना को प्रदेश भर में मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों और युवाओं से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि यह केवल एक स्मरणीय कार्यक्रम नहीं बल्कि देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने वाला आंदोलन है।
ये भी पढ़ें सरकार का एक वर्ष उपलब्धियों से भरा: पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार












