भाकियू की पहल से मिला समाधान: रेलवे अंडरपास में जलभराव दूर करने का कार्य शुरू
संवाददाता धर्मेंद्र चौहान
एटा। भारतीय किसान यूनियन (किसान) की सक्रिय पहल का असर अब दिखने लगा है। संगठन द्वारा उठाई गई मांग पर रेलवे ने नगला डरू स्थित अंडरपास में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए मशीनों से कार्य शुरू कर दिया है। इस कदम से क्षेत्रवासियों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। बीते दिनों भाकियू (किसान) के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी एटा सत्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर रेलवे अंडरपास में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या से अवगत कराया था। संगठन का कहना था कि जलभराव के कारण राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और आवाजाही लगभग ठप हो जाती है। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए एडीएम ने तत्काल रेलवे अधिकारियों को समस्या का स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों के बाद रविवार, 2 नवंबर 2025 की सुबह से ही रेलवे विभाग ने मशीनों की मदद से अंडरपास से पानी निकासी और सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
स्थानीय निवासियों ने भाकियू (किसान) और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह कार्य समय पर पूरा हो जाता है तो लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।












