यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
यूपी जनपद प्रतापगढ़
शिक्षा। जी हां दोस्तों आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2026 में होने वाली हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी, 2026 से शुरू होकर 12 मार्च, 2026 तक चलेंगी। इसके अलावा जानकारी के अनुसार परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होंगी। इसके अलावा
बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार, सभी परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी:
पहली पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक।
दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक।
ऐसे डाउनलोड करें पूरा टाइम टेबल-जी हां आपको बता दे की सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे विषयवार पूरा टाइम टेबल यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड करें। वेबसाइट पर टाइम टेबल पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है।
मुख्य बिंदु:-
प्रारंभ तिथि: 18 फरवरी, 2026
समापन तिथि: 12 मार्च, 2026
वेबसाइट: upmsp.edu.in
बोर्ड ने यह कार्यक्रम काफी पहले घोषित कर दिया है, ताकि छात्रों को अपनी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसके साथ ही सभी छात्र वेबसाइट से टाइम टेबल डाउनलोड कर अपनी पढ़ाई की रणनीति बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें कैलोरा के युवाओं की नई मिसाल: हर मंगल और शनिवार को कीर्तन से गांव में गूंजती भक्ति धुनें












