विकास भवन में घूसखोरी करते रंगे हाथों विजिलेंस टीम ने मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को किया गिरफ्तार

विकास भवन में घूसखोरी करते रंगे हाथों विजिलेंस टीम ने मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को किया गिरफ्तार।

संवाददाता दैनिक चक्र 

प्रतापगढ़ जिले के विकास भवन स्थित कार्यालय में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विजिलेंस टीम प्रयागराज ने मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।सूत्रों के अनुसार अधिकारी एक व्यक्ति की फाइल पास करने के लिए ₹14,000 की घूस की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और शुक्रवार को विकास भवन के दफ्तर में अचानक छापा मार दिया।

छापे के दौरान अधिकारी ऑफिस में बैठकर रिश्वत की रकम ले रहा था, तभी विजिलेंस टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। टीम ने मौके से रकम बरामद की और आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर प्रयागराज लेकर रवाना हो गई, जहां उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई की खबर फैलते ही विकास भवन परिसर में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी और अधिकारी मौके से बचने के लिए अपने-अपने कमरों में बंद हो गए।

विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह संदेश गया है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम अन्य संबंधित फाइलों और रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें अफगानिस्तान की टीम ने जिंबाब्वे को चलाई धूल

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें