वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की सेहत में गिरावट, रोजाना हो रहा डायलिसिस
प्रसिद्ध संत शरणानंद जी महाराज ने मुलाकात कर जाना हालचाल, शिष्य ने दी किडनी दान की पेशकश
मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत को लेकर चिंताजनक खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उनकी किडनी में आई खराबी के चलते उन्हें हर रोज डायलिसिस की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है।
हाल ही में सामने आई एक तस्वीर में संत प्रेमानंद जी का चेहरा लाल दिखाई दे रहा है, हालांकि उनके माथे पर चंदन का तिलक और चेहरे पर वही शांति व आस्था की आभा अब भी बरकरार है। अपने भक्तों के लिए उन्होंने संदेश देते हुए श्रीजी का नाम जपने की सलाह दी है।
प्रेमानंद महाराज की तबीयत की जानकारी मिलते ही प्रसिद्ध संत शरणानंद जी महाराज उनसे मिलने वृंदावन पहुंचे। मुलाकात के दौरान आध्यात्मिकता और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। शरणानंद जी महाराज ने प्रेमानंद जी का हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज की हालत गंभीर जरूर है लेकिन वे पूरी तरह आस्था और संतुलन में हैं। इसी बीच शरणानंद महाराज ने बताया कि उनके एक शिष्य ने प्रेमानंद जी को किडनी दान करने की इच्छा जताई है, ताकि उनका उपचार जल्द हो सके।
वृंदावन सहित पूरे देश में प्रेमानंद जी महाराज के भक्त उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें बाइक बचाने में पलटा सीएनजी टैंकर, इलाके में मची अफरा-तफरी।












